प्रिय दोस्तों
"बहुत विडमना की बात है की आज मधेस कि नई पीढी एक भयावह दिशा में जारही है , जो बहुत हि दुर्भाग्य पूर्ण दिशा हैं जंहा से लौट के आना भबिष्य मैं बहुत कठिन हो सकता है"
"लूटो और नेता बनो ये हमारी नई नेपाल कि नई निति है"
मधेस के नाम पे बहुत सी पार्टी खुले हैं और अभी तक किसीने अपना दूरदृष्टि जनता के सामने कोई कभी किल्यर करके रखा नहीं है उन लोग को खुद हि पता नहीं है कि कल कि मधेस का आकार क्या और कैसा होगा
मधेसी नेता लोगो का योग्यता
जो सबसे ज्यादा दारू पिलाने में आगे,
जो सबसे ज्यादा समाज में एक दुसरे को लड़ाने में माहिर हो,
वो बनेंगे हमारे वार्ड अध्यक्ष,
जो अपने दियद वाद मैं ज्यादा हो,
जो चुनाव में सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर सके भोट खरीदने के लिए,
वो बनेंगे हमारे गा.वि.स.अध्यक्ष,
जो जात मैं ज्यादा हो और जातिवाद करने में भी सब से आगे हो,
जो सबसे ज्यादा युवा को दारू पिला सके, जो सबसे ज्यादा अवसरवादी हो
वो बनेगे हमारे सभासद और जिल्ला सभापति,
ये सब को एक कम मैं बहुत ख्याति प्राप्ति है और ये है कि युवा पीढी को गलत दिशा दिखाने मै कोई कमी नहीं करते और हम युवा है कि बिना उन नेतावो का दूरदृष्टी देखे बिना हम उन नेतावो का पीछे पीछे दौड़ने लगते हैं जो बाद मैं हमारे सन्नति को गलत दिशा मैं लेके जाने लगे इसीलिए आने वाले नई संतति को गलत सन्देश ना दे
इसिलिये आज से हम सब युवा मिल कर संकल्प करे की हमारे समाज में जो विकृतियां हैं उसे जड़ से मिटाना हैं और ये हमारी कर्तव्य ही नहीं वल्कि ये हमारी जिम्मेदारी भी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता
जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता । #cp #सुशासन: यसका तीन पक्षहरू छन्। कुनै पनि तहमा कुनै पनि स्तरको #भ्रष्टाचार हुनुहु...
-
सम्माननीय गृहमंत्री निधीजी , नमस्कार ! तपाईंसँग मेरो व्यक्तिगत चिनजान न भएतापनि तपाईंको पिताजी गाँधीवादी नेता महेन्द्र नारायण निधीकै आद...
-
आदरणीय जन-समुदाय , सारे विकल्प , सारे रास्ते बन्द हो चुके हैं | हम सबनें देख ही लिया है : गजेन्दर बाबू से लेकर उपेन्दर बाबू तक वर्षों वर्...
-
फूट नहीं , एकजूट होना होगा अब गुलामी नहीं , स्वतन्त्रता लाना होगा... ( मधेशी एकता का यह सात मंत्र सर्वत्र उच्चारण करें) दलों में बिभाज...
-
स्वराजी खुद मरते हैं, इन गद्दार नेता जैसे कुर्सी के लिए कार्यकर्ता और जनता को मरवाते नहीं ************************************************...
-
एक लक्ष्य: स्वराज शान्तिपूर्ण मार्ग द्वारा मधेश की आजादी गान्धी ने किया , मण्डेला ने किया और हम भी कर रहे हैं ; आइए , शान्तिपूर्ण...
first I want to give thanks to all our Madheshi Yuwa who have produce these all matter in front of we people.These all are really affecting to our society so first we have to prevent our society from those unwanted person who get their position in village,District, Zone & country from their relation whom we have choose and send to make minister level,on so many position they knows only their own relation,own cast,own person who have given money to buys vote they bloody making fool to our society. therefore we have to learn our madhesi people to fight from our enemy i mean who hate we people.as well as you have written that from village level we have to erect then it will be success and first of all we have to erect those who knows only their own relation,own person that we have to do from our side.
ReplyDeleteWith Regards,
SHYAM KUMAR YADAV(mahottary,Dist,VDC Badiya Banchauri-2 )
तर यो समस्या मधेसीहरुमा मात्र छैन.. बिकाउ नेताहरु जुन पनि समाज मा छन मधेसी हुन वा पहाडीया.. मेरो बिचार मधेसी युवाहरुले आफ्नो समाज मा भएको जातिगत भेद्भाव छुवाछुत आदी बारे सचेत हुनुपर्ला.. मधेसी समाज मा छुवाछुत को भेद तेस्तै छ जस्तो कि पश्चिम पहाड का पहाडीयाहरुमा
ReplyDelete