Saturday, December 28, 2019

जो बहकाने से बहक जाये, जो भरमाने से भ्रमित हो जाये, जो उकसाने से भड़क जाये, वह कैसा स्वराजी ?

जो बहकाने से बहक जाये, जो भरमाने से भ्रमित हो जाये, जो उकसाने से भड़क जाये,
वह कैसा स्वराजी ?
मैं तो चाहता हूँ
हमारे हर कार्यकर्ताओं को लोग
१० तरीकों से भ्रमित करने की कोशिस करे,
१० बार फोन कर-करके बहकायें,
१० बार मिल कर उकसायें,
१० ओं लाख में प्रलोभन देकर लुभायें,
१० ओं किस्म के पद देकर भुलाने की कोशिस करें,
क्योंकि इन सारी परीक्षाओं के बाद भी जो खरा उतरे,
वास्तव में वही मधेश की दिशा और दशा को बदल सकता है,
मधेश में स्वराज ला सकता है,
मधेश मां को मुक्ति दिला सकता है।
वह तो हमारे लिए "#फिल्टर" है,
मधेश के #सच्चे #सपूत #तलाश करने की।
क्योंकि स्वराजियों के लिए,
मधेश मां के सच्चे सिपाहियों के लिए,
वैसी अडिग दृढ़ता चाहिये,
वैसी अटल आस्था चाहिये,
वैसा निसन्हेह भरोसा चाहिये।

और जो लोग "फ्री" में हमारे कार्यकर्ताओं को
भ्रमित करने का, बहकाने का, उकसाने का, लुभाने का
काम करके ये #परीक्षा लेने के काम में मदद कर रहे हैं,
हमारे कार्यकर्ताओं में निखार लाने में मदद कर रहे हैं,
उन्हें हम धन्यवाद दें !
कि वे इतने लगाव के साथ अपने सारे काम को छोड़कर
हमारे विरुद्ध लगे हैं,
और हमारे कार्यकर्ताओं को #परीक्षण करने में मदद कर रहे हैं।
दिल खोलकर धन्यवाद !
जनमत पार्टी - जिन्दावाद !

जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता

जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता । #cp #सुशासन: यसका तीन पक्षहरू छन्। कुनै पनि तहमा कुनै पनि स्तरको #भ्रष्टाचार हुनुहु...