फैल रही है अराजकता स्वार्थलिप्सा की छाओमे !!
बह रही है खुनकी नदियाँ मधेश की हर गाओमे !!
चल रही है गुन्डागर्दी अपहरण हत्या और फिरौती
की संजाल गदार नेताओ की आडमे !!
उसको तो सताकी कुर्सि और बैंक बैलेन्स चाहिए !!
चाहे देश की जनता जाये भाड्मे !!
लुट गई जनताकी अमन चैन छिन गयी आँखोकी निन्द !!
मधेश आन्दोलन की काम मे !!
सुनी होगयी माँ की गोद, धुल गयी माथेकी सिन्दुर !!
अनाथ हो गये सैकड़ो बचे आमुल परिवर्तनकी नाममे !!
फिर भी न मिल पाया एक जन्मशिधनागरिक अधिकार !!
मधेश मुदों को कायर नेताओ ने बना डाला अपने पैकेट
भरने का राजनीति व्यापार !!
धिकार है तुम मधेसी नेताओ पे,जो भुल गया उन सहिदों का सपना !!
मधेस आन्दोलन को सफल बनाया प्राणआहुति दे के अपना !!
कायर और कतार नेताओ भरले तुझे झोली जितना है भर्ना !!
जब जनता जाग जाएगी एक ऐसा तुफान आयेगा !!
मिट जाएगा तेरा बहुरुपिये और नौटंकीबालि हस्ती !!
डुब जाएगा तेरा गंदी राजनीति की कस्ती !!
फिर कायम होगा अमन चैन और
समृद्ध समाज की एक आदर्श बस्ती !!!!!!!!!!!!!
कविता का रचनाकार :-- प्रभात राय भट्ट
Friday, December 31, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)
जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता
जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता । #cp #सुशासन: यसका तीन पक्षहरू छन्। कुनै पनि तहमा कुनै पनि स्तरको #भ्रष्टाचार हुनुहु...
-
सम्माननीय गृहमंत्री निधीजी , नमस्कार ! तपाईंसँग मेरो व्यक्तिगत चिनजान न भएतापनि तपाईंको पिताजी गाँधीवादी नेता महेन्द्र नारायण निधीकै आद...
-
आदरणीय जन-समुदाय , सारे विकल्प , सारे रास्ते बन्द हो चुके हैं | हम सबनें देख ही लिया है : गजेन्दर बाबू से लेकर उपेन्दर बाबू तक वर्षों वर्...
-
फूट नहीं , एकजूट होना होगा अब गुलामी नहीं , स्वतन्त्रता लाना होगा... ( मधेशी एकता का यह सात मंत्र सर्वत्र उच्चारण करें) दलों में बिभाज...
-
स्वराजी खुद मरते हैं, इन गद्दार नेता जैसे कुर्सी के लिए कार्यकर्ता और जनता को मरवाते नहीं ************************************************...
-
एक लक्ष्य: स्वराज शान्तिपूर्ण मार्ग द्वारा मधेश की आजादी गान्धी ने किया , मण्डेला ने किया और हम भी कर रहे हैं ; आइए , शान्तिपूर्ण...