Monday, August 28, 2017

अब कौन सी पार्टी मधेशी पार्टी है ? भ्रम फैलाने की भी हद होती है ! : डा. सी.के. राउत

जिसका केन्द्रीय कार्यालय काठमांडू में, वह मधेश केन्द्रित दल ?
जो अपने नाम से भी 'मधेश' को मिटादें, वह मधेशवादी दल ?
जो चुनाव जीतने के बाद कभी मधेश में रहते नहीं, वे मधेश के नेता ?
जो 'मधेशवाद' होता है ही नहीं कहे, वे मधेशवादी ?
जो 'जय मधेश' के नारे को संगठन से निकालकर,
'जय सन्ता बन्ता' या 'बेढंगीय अभिवादन' अंगीकार करे, वे मधेश के लिए ?

मधेश के नेता कैसा हो, मधेश में रहनेवाला हो
कोठली बाहर मोहर मारें, काला संविधान बहिष्कार करें, सीधे मधेशी जनता और शहीद को विजयी बनावें।

जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता

जनमत पार्टीका एजेण्डा: सुशासन, सेवा-प्रवाह, स्वायत्तता । #cp #सुशासन: यसका तीन पक्षहरू छन्। कुनै पनि तहमा कुनै पनि स्तरको #भ्रष्टाचार हुनुहु...